खुलासा: गोरखपुर पंचायत चुनाव मतगणना में हुई थी हेर फेर, हारे हुए प्रत्याशी को दे दिया जीत का प्रमाणपत्र

371

गोरखपुर जिले के ब्रह्मपुर विकास खंड के दो वार्डों के विजयी प्रत्याशियों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बुधवार शाम को जमकर बवाल किया।

Advertisement

इस दौरान पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था।

इस घटना के बाद आला अधिकारियों ने बूथवार वोटों का मैनुअली मिलान किया, जिसमें ब्रह्मपुर के आरओ की गलती सामने आई।

जिलाधिकारी ने ऐक्शन लेते हुए आरओ पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

हारे प्रत्याशियों को दे दिया गया जीत का प्रमाण पत्र
ब्रह्मपुर विकास खंड के वार्ड नम्बर 60 से जिला पंचायत प्रत्याशी रवि प्रताप निषाद ने मतगणना के दौरान जीत हासिल की थी, लेकिन मतों के जोड़ में हेरफेर करते हुए प्रमाण पत्र गोपाल यादव को दे दिया गया।

वहीं, वार्ड नंम्बर 61 से कोदई निषाद विजयी घोषित हुए थे और इनकी जगह पर प्रमाण पत्र रमेश यादव को जारी कर दिया गया।