राहत: महराजगंज के जमातियों के संपर्क में आए कुल 19 लोगो की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
महराजगंज के लिए राहत भरी खबर जिले में कोरोना पॉजिटिव कुल 6 जमातियों के संपर्क में आए लोगों की जांच के लिए भेजे गए सभी 19 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
6 पाजिटिव जमातियों के संपर्क में आए आठ लोगों के साथ ही साथ दो डॉक्टर, पांच एलटी, दो एंबुलेंस चालक व दो ईएमटी के नमूने शामिल रहे। गुरुवार की देर रात जांच रिपोर्ट सामान्य मिलने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
आपको बतादे कि जिला महिला अस्पताल में बने क्वारंटीन वार्ड में दिल्ली मरकज से लौटे 21 जमातियों को रखा गया था। जिनमे छह लोग कोरोना पॉजिटिव निकले, इनके संपर्क में आने वाले डाक्टर, एलटी, एंबुलेंस चालक और ईएमटी को जांच के दायरे में रख दिया गया और गुरुवार को इन जमातियों के संपक में आए आठ लोगों के अलावा दो डाक्टर, पांच एलटी, दो एंबुलेंस चालक, दो ईएमटी का नमूना लिया गया।
सभी 19 नमूनों को जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था। सभी नमूनों की रिपोर्ट सामान्य आई है — डीएम डा. उज्ज्वल कुमार।