तपती गर्मी से इस हफ्ते मिल सकती है राहत, 16 जून तक दस्तक दे सकती है मानसून
गोरखपुर। चिलचिलाती गर्मी से जहां लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है तो अब लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत देने वाली खबर है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में मानसून दस्तक देने वाला जिसके बाद लोगों को गर्मी से खासा राहत मिलेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 16-17 जून को गोरखपुर में मानसून के दस्तक देने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम का मिजाज इस सप्ताह बदल सकता है। अरब सागर से उठा मानसून महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना मानसून का सिस्टम असम होता हुआ बंगाल के सिल्लीगुड़ी तक पहुंच चुका है। दो से तीन दिन में इसके बिहार तक पहुंच जाने की संभावना है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानियों के मुताबिक 15 जून की रात तक गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज व आसपास के हिस्सों को मानसून छुएगा। 16 और 17 जून तक वाराणसी पहुंचेगा और 18 जून तक आधे उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा। लखनऊ में भी 17 और 18 जून को बारिश के आसार बन रहे हैं। 19 जून को प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत हैं ।