लॉक डाउन में टिकट वापस करने पर खाते में नहीं मिलेगा रिफंड, मिलेगी नई बुकिंग
केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया और तबतक सभी व्यावसायिक यात्री सेवाएं भी रद्द हो गई हैं.
इसी के साथ घरेलू विमानन कंपनियों ने एक बार फिर यह निर्णय किया है कि वो अपनी कैंसल फ्लाइट्स के लिए ग्राहकों को कैश रिफंड नहीं करेंगी बल्कि इसकी बजाय वो बिना अतिरिक्त शुल्क के नई तारीख पर बुकिंग का आफर देंगी.
कोरोनावायरस महामारी को रोकने के लिए भारत ने बीते 25 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन का एलान किया था. इसी के साथ सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानन सेवाएं भी इसी अवधि के लिए रद्द हो गई थीं.