Home न्यूज़ रिकॉर्ड : मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 ₹ के पार, पुराने पेट्रोल पंप...

रिकॉर्ड : मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 ₹ के पार, पुराने पेट्रोल पंप पर बिक्री बंद

नई दिल्ली। देश में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच मध्य प्रदेश में तेल के दाम 100 रुपए के पार पहुंच गए।

शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पावर पेट्रोल 100 रुपए चार पैसे प्रति लीटर की दर पर से बेचा गया।

यहां पुराने पेट्रोल पंपों को बिक्री रोकनी पड़ी क्योंकि दाम तीन डिजिट में पहुंचे तो मशीनों में डिस्प्ले होने बंद हो गए।

स्थानीय खबरों के अनुसार अगर सादा पेट्रोल के दाम भी 100 रुपए लीटर तक पहुंच गए तो कई पेट्रोल पंपों को बिक्री रोकनी पड़ेगी।

शनिवार को भोपाल में सादा पेट्रोल की कीमत 96.37 रुपए रही। मालूम हो कि नए साल के बाद से राजधानी में तेल की कीमतों में करीब पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

एक जनवरी को भोपाल में नॉर्मल तेल 91.46 रुपए प्रति लीटर था। आंकड़ों पर गौर कर करें तो एक साल से भी कम वक्त में पेट्रोल की कीमत करीब 19 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

एक जून, 2020 को भोपाल में पेट्रोल 77.56 रुपए प्रति लीटर था जो 13 फरवरी तक 18.81 रुपए बढ़कर 96.37 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

इसी तरह डीजल के दाम एक जून, 2020 को 68.27 रुपए थे जो 13 फरवरी तक 18.54 रुपए बढ़कर 86.84 प्रति लीटर पर पहुंच गए।

बता दें कि देश में तेल कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेल के दाम बढ़ गए।

यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में करीब तीस पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 88.73 रुपए हो गए। इसी तरह 32 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल के दाम 79.06 प्रति लीटर पर पहुंच गए।

Exit mobile version