सिफारिश : यूपी में UG फर्स्ट और सेकेंड ईयर वाले होंगे प्रमोटे, फाइनल वालों का होगा इग्ज़ैम
कोरोना के चलते यूपी के डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन 1st और 2nd ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन के सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट करने की सिफारिश की गई है। वहीं, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के इग्ज़ैम कर जाएंगे।
यह सिफारिश तीन कुलपतियों की कमेटी ने प्रदेश सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में की है। कमेटी में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो. विनय पाठक, लखनऊ विश्वविद्यलाय के कुलपति प्रो. आलोक राय और महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलपति प्रो. कृष्णपाल सिंह थे।
परीक्षा का प्रारूप विश्वविद्यालयों को अपने स्तर पर तय करने की छूट देने की सिफारिश की गई है। कमेटी ने प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और शिक्षा जगत से जुड़े प्रमुख लोगों से रायशुमारी करने के बाद रिपोर्ट तैयार की है।