तो क्या गोरखपुर की जनता रवि किशन को स्वीकार करेगी?
पिछले कई दिनों से लगाई जा रही अटकलों पर आज बीजेपी ने विराम लगा दिया। आपको बताते चलें गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी ने फिल्म अभिनेता रवि किशन को प्रत्याशी घोषित किया तो वही संत कबीर नगर से गोरखपुर से मौजूदा सांसद प्रवीण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है।
जिन रवि किशन को भाजपा ने आज टिकट दिया है उनके नाम पर कई दिनों से चर्चा चल रही थी यह वही रवि किशन है जो कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे और जौनपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। पराध और कुछ और है और है रवि किशन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से चुनाव लड़ने की कमान सौंपी है।
अब सवाल उठता है कि फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता रवि किशन को क्या गोरखपुर की जनता स्वीकार करेगी? क्योंकि इतिहास गवाह है 2009 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से मनोज तिवारी ने गोरखपुर से चुनाव लड़ा था जिसमें मनोज तिवारी को हार का सामना करना पड़ा था।