रवि किशन ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद कहा, “गोरखपुर में शूटिंग भी करब और जनसेवा भी”

648

गोरखपुर के साथ पूर्वांचल में होगा नए रोजगार का सृजन,सीएम योगी को दिया धन्यवाद।

Advertisement

500 एपिसोड के वेब सीरीज क्राइम स्टॉप की गोरखपुर में हो रही शूटिंग।

गोरखपुर। फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार को अनेक्सी भवन में प्रेस वार्ता की।इसमें उन्होंने गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में फिल्म उद्योग के रूप में नए रोजगार ‌सृजन की अपार सम्भावनओ और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

सांसद रवि किशन ने कहा कि वैश्विक् महामारी कोरोना से पूरे विश्व् में रोजगार का संकट पैदा हो गया है।

देश में भी लॉकडाउन में बहुत लोग बेरोजगार हो गए है।इस कठिन समय में गोरखपुर में एक नए रोजगार का सृजन हो रहा है । जिससे न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे पूर्वांचल में रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे।

गोरखपुर भोजपुरी फिल्मो का गढ बनेगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि महराज और हम सबने गोरखपुर में जो फिल्म सिटी का सपना देखा था वो मुख्यमंत्री के सहयोग से साकार होते दिख रहा है।