बॉलीवुड में नशे के खिलाफ फ्रंटलाइन पर रवि किशन, कहा वीर शिवा की भूमि पर बंद करो ये पाप

377
Advertisement

दिल्ली। सोमवार को लोकसभा में बेबाक तरीके से सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के धंधे पर आवाज उठाई।

Advertisement

रवि किशन ने चीन और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इनके जरिए भारी मात्रा में नशे का सामान भारत में सप्लाई होता है।

रवि किशन ने इस दौरान बॉलीवुड में चल रहे नशे पर भी आवाज उठाई।

Advertisement

जिसके बाद कल राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने इशारों इशारों में रवि किशन को आड़े हाथों लिया।

जय बच्चन ने कहा कि कुछ लोग बॉलीवुड से ही अपना नाम बनाये शोहरत बनाये और आज उसी के खिलाफ बोल रहे।

बिना रवि किशन का नाम लिए जया बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो।

Advertisement

जया बच्चन के इस बयान के बाद उनके पक्ष में कई बॉलीवुड सितारे साथ खड़े नजर आए लेकिन रवि किशन के साथ भी लोगों का साथ भरपूर था।

दिनभर रवि किशन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे तो वहीं जया बच्चन ट्रोल हो रही थी।

रवि किशन ने ट्विटर पर कविता के जरिये नशे के खिलाफ और जया बच्चन को जवाब भी दिया। नीचे पढ़िए कि रवि किशन ने कौन सी कविता के जरिये जया बच्चन को जवाब दिया है।

Advertisement
Advertisement