बॉलीवुड में नशे के खिलाफ फ्रंटलाइन पर रवि किशन, कहा वीर शिवा की भूमि पर बंद करो ये पाप

439

दिल्ली। सोमवार को लोकसभा में बेबाक तरीके से सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स के धंधे पर आवाज उठाई।

Advertisement

रवि किशन ने चीन और पाकिस्तान को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इनके जरिए भारी मात्रा में नशे का सामान भारत में सप्लाई होता है।

रवि किशन ने इस दौरान बॉलीवुड में चल रहे नशे पर भी आवाज उठाई।

जिसके बाद कल राज्यसभा में सांसद जया बच्चन ने इशारों इशारों में रवि किशन को आड़े हाथों लिया।

जय बच्चन ने कहा कि कुछ लोग बॉलीवुड से ही अपना नाम बनाये शोहरत बनाये और आज उसी के खिलाफ बोल रहे।

बिना रवि किशन का नाम लिए जया बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाते हो उसी में छेद करते हो।