रवि किशन ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा कि “इस सदी की सबसे बुरी एक्टिंग गिरने की”

374

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर कांग्रेस आंदोलित है। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा से हाथरस जाने की कोशिश की।

Advertisement

इस दौरान पुलिस ने उन्हें गौतम बुद्ध नगर बॉर्डर पर रोक दिया। राहुल गांधी ने जबरदस्ती की तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उधर इसी तरह पुलिस से धक्का-मुक्की के दौरान गिर गए।

राहुल गांधी ने मामले में पुलिस पर गिराने का आरोप लगाया. वहीं उनकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

इसी तस्वीर को अब बीजेपी के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने तंज भी किया है।

रवि किशन ने लिखा है, “इस सदी की सबसे बुरी ऐक्टिंग गिरने की…

आपको बता दें कि ड्रग्स के खिलाफ आवाज उठा रहे रवि किशन को सरकार ने वाई प्लस ग्रेड की सुरक्षा भी मुहैया कराई है।