रविकिशन का पर्चा हो सकता है रद्द, गलत जानकारी देने का आरोप

688

लोकसभा में नामांकन पत्र भरने में शैक्षिक योग्यता के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बाद अब गोरखपुर (Gorakhpur) से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन (Ravi Kishan) पर भी सवाल उठा है। कुशीनगर के एक युवक ने जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर से रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर शिकायत की है। जिसका परीक्षण कराया जा रहा है।

Advertisement

रवि किशन गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में रवि किशन जौनपुर से कांग्रेस से प्रत्याशी थे। उन्होंने उस समय नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक दर्शाई थी। गोरखपुर से भाजपा के प्रत्याशी रवि किशन ने लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन पत्र में अपनी शैक्षणिक योग्यता इंटर लिखी है। कुशीनगर के संतोष कुमार ने इसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर के पास अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। जिसका परिक्षण कराया जा रहा है। अगर मामला सही पाया जाता है तो फिर रवि किशन का नामांकन पत्र खारिज भी हो सकता है।

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन को भाजपा ने गोरखपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। रवि किशन 2014 में कांग्रेस टिकट पर जौनपुर से लड़े थे। अब गोरखपुर से रवि किशन की दावेदारी मुश्किल में पड़ सकती है। गोरखपुर के निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की गई है कि रवि किशन ने लोकसभा चुनावों के नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामों में हेरफेर किया है। कुशीनगर के संतोष कुमार की शिकायत है कि गोरखपुर से नामांकन में रवि किशन ने जो हलफनामा दिया है, उसने अपनी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट बताई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से पर्चा भरते समय अभिनेता रवि किशन ने खुद को 1992-93 में रिजवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई से बीकॉम पास दिखाया था।

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रवि किशन ने लोकसभा चुनाव 2019 के हलफनामे में शैक्षिक संस्थान का नाम तो वही रखा है, मगर योग्यता बी.कॉम की जगह 12वीं बताई है। उन्होंने कक्षा 12 पास करने का वर्ष 1990 बताया है।

आयोग करेगा सुनवाई
गोरखपुर में नामांकन पत्रों को निरस्त और स्वीकार करने में पक्षपात के आरोपों का मामला गरमाता जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की शैक्षिक योग्यता को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर जहां आयोग सुनवाई करने की तैयारी में है वहीं भारत प्रभात पार्टी की प्रत्याशी ने निर्वाचन अधिकारियों पर जानबूझ कर फार्म अधूरा कराने का आरोप लगाया है।

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के लीगल, ह्यूमन राइट व जन सूचना अधिकार विभाग ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त को दिए शिकायती पत्र में गोरखपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन की प्रत्याशिता रद्द करने की मांग की है। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संतोष संतोष मणि त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी के शपथपत्र पर न तो उनके हस्ताक्षर हैं न ही स्पष्ट अक्षरों में उनका नाम अंकित है। पूर्व और वर्तमान की शैक्षिक योग्यता में भी भिन्नता है। राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इस मामले में आयोग शुक्रवार को सुनवाई करेगा। उधर, भारत प्रभात पार्टी की गीता ने शिकायत में कहा कि उन्होंने 24 अप्रैल को नामांकन के समय प्रारूप 26 शपथ पत्र और तीन फोटो समीक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया। 25 अप्रैल को समीक्षा अधिकारी ने यह कहते हुए लौटा दिया कि इसकी जरूरत नहीं है। नामांकन के समय एक बार में दो प्रस्तावकों को अंदर जाने दिया जा रहा था। ऐसे में रिटर्निंग अफसर के समक्ष सभी प्रस्तावकों का दस्तखत नहीं हो पाया और मेरा नामांकन प्रस्तावकों का हस्ताक्षर न हो पाने के आधार पर खारिज कर दिया गया।