लॉकडाउन में कलबुर्गी शिव मंदिर से निकली रथयात्रा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

556

नई दिल्ली। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में भगवान शिव के मंदिर में गुरुवार को रथयात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ी।

Advertisement

इस समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए और शारीरिक दूरी बनाए रखने के मानकों का पालन नहीं किया। कलबुर्गी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है।

कलबुर्गी के पुलिस अधीक्षक ईडा मार्टिन मारबनियांग ने बताया कि इस समारोह के पांच आयोजकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही इलाके के पुलिस सब-इंस्पेक्टर और जिला प्रशासन के एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

कलबुर्गी जिले के चित्तपुर तालुका के रवूर गांव में भगवान सिद्दलिंगेश्वर मंदिर में 15-20 मिनट तक इस वार्षिक रथयात्रा का आयोजन किया गया था। जबकि, लॉकडाउन को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने रथयात्रा का आयोजन नहीं करने का भरोसा दिलाया था।

एसपी ने कहा कि आमतौर पर रथयात्रा का आयोजन शाम के वक्त होता है। लेकिन मंदिर प्रबंधन ने पुलिस से बचने के लिए सुबह के वक्त ही इसका आयोजन कर लिया।