Home न्यूज़ दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से रतनपुर सीएचसी सील

दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से रतनपुर सीएचसी सील

महाराजगंज जिले के रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात दो महिला स्वास्थ्य कर्मियों मे कोरोना पॉजीटिव मिलने से रतनपुर सीएचसी पर अफरातफरी मच गयी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रतनपुर सीएचसी पर तैनात एएनएम और नर्स का रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिला है।

इन दोनों के संपर्क में आए उनके परिजनों सहित अन्य दर्जनों लोगों को स्वास्थ्य विभाग उनकी तलाश कर रही है। फिर हाल अस्पताल का सभी गेटों मे ताला लगा कर आवागमन बंद कर दिया गया है।

रतनपुर प्रभारी डॉक्टर अमित राव गौतम ने बताया कि चौबीस घंटे के लिए पूरे अस्पताल को सील किया जाता है। आगे जिलास्तरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जायेगा।

Exit mobile version