GORAKHPUR LIVE के माध्यम से उपदेश राणा ने सीएम योगी को कहा धन्यवाद

811

रिपोर्ट, आयुष द्विवेदी। 10 जनवरी को रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर उत्तर प्रदेश में टेक्स फ्री हो गया है। कैबिनेट की बैठक के बाद योगी सरकार ने यह फैसला लिया है। इस पर गोरखपुर लाइव से मशहूर हिन्दू एक्टिविस्ट उपदेश राणा ने बातचीत कर कहा कि इसके लिए महाराज जी को दिल से धन्यवाद और बधाई। उपदेश ने कहा कि देश मे छपाक फ़िल्म पर राजनीति शुरू हो गयी है। कांग्रेसी राज्यो में फ़िल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है अगर इनके अंदर देश भावना है तो ताना जी को टैक्स फ्री करके दिखाएं।

Advertisement

राणा से जब गोरखपुर लाइव ने सवाल किया कि आपको छपाक फ़िल्म से क्या दिक्कत है ? तो राणा ने कहा कि इस फ़िल्म पर दीपिका राजनीति कर रही थी लेकिन वो ओहदे मूंह गिर गयी और उसकी फ़िल्म भी फ्लॉप हो रहा है पूरे देश में। अगर कांग्रेस को और दीपिका को एसिड अटैक पीड़ितों के प्रति हमदर्दी होती तो वह पीड़ितों से मिलती उनकी हेल्प करती और वह जेएनयू नहीं जाती।

उपदेश ने कहा कि छपाक को टैक्स फ़्री इसलिए मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सरकार और राजस्थान सरकार ने किया है ताकि फ़िल्म निर्माताओं को लाभ हो सके। लेकिन उनका यह भी नुस्खा कामयाब नहीं हो रहा है तानाजी के आगे छपाक स्वाहा हो गया बुरी तरह पीट गयी फ़िल्म।