उत्तर प्रदेश: अमर सिंह की खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को मतदान

356

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को चुनाव होगा।

Advertisement

निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की सीटों में से आकस्मिक रूप से खाली हुई इस एक सीट पर 11 सितंबर को आवश्यकता पड़ने पर मतदान होगा।

अमर सिंह का 1 अगस्त को सिंगापुर में निधन हो गया था। वे लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे। वे सिंगापुर में इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती थे।

उन्हें किडनी से जुड़ी समस्या थी। राज्यसभा में उनका कार्यकाल अभी कई महीनों के लिए बचा था। यूपी से उनका कार्यकाल 22 जुलाई 2022 को खत्म होने वाला था।

अमर सिंह की सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना 25 अगस्त को जारी होगी। निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक 11 सितंबर को मतदान होगा।

अब तक चले आ रहे नियमों के मुताबिक, मतदान निपटने के बाद उसी दिन शाम में मतगणना की जाएगी और नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।