लखनऊ। देशभर में कोरोना के महामारी और लॉकडाउन की वजह से जहां जनता परेशान है तो वहीं दूसरी ओर नेताओं की राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
Advertisement
अभी बस वाली सियासत खत्म हुई नहीं थी कि अब राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36 लाख रुपये से ज्यादा का बिल भेज दिया और उसे चुकता करने को कहा है।
ये बिल उन छात्रों के नाम से भेजा गया है, जिन्हें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों द्वारा कोटा (राजस्थान) से उत्तर प्रदेश छोड़ा गया था। राजस्थान सरकार ने बिल भेज कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इसका तुरंत भुगतान करे।
बिल में कहा गया है कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए 70 बसें उपलब्ध कराई थी। इस के लिए 36,36,664 रुपए का खर्चा आया है।
हालांकि राजस्थान सरकार की बसें जब छात्रों को लेने कोटा पहुंची थी, तभी डीजल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 19 लाख रुपए ले लिया था, बावजूद इसके फिर से भारी भरकम बिल भेज दिया है।
कोटा में करीब 12,000 छात्र लॉकडाउन में फंसे थे. जिन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने घर पहुंचाया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने 560 बसें भेजी थीं।
सरकार को उम्मीद थी कि इतनी बसों से बच्चों की वापसी हो जाएगी पर बच्चों की संख्या अधिक थी। जिसके कारण उन्हें राजस्थान सरकार की मदद लेनी पड़ी थी।