“प्रहरी” ऐप लागू कर 90 फीसदी ठेकेदारों को बेरोजगार करना चाहता है PWD?

1115

पीडब्ल्यूडी ने प्रहरी नाम से एक ऐप जारी किया है इस ऐप के जरिए सरकार ने एक तरह से माननीयों के अधिकार को समाप्त कर दिया। इसे देखते हुए सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा और मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे ठेकेदार विरोधी प्रहरी ऐप को समाप्त करने की मांग की है।

Advertisement

ऐप में टेंडर डालने के मानकों को इतना सख्त कर दिया गया है कि 20-25 लाख का काम करने वाला ठेकेदार टेंडर ही नहीं डाल सकता। इसमें वही ठेकेदार टेंडर डाल पाएगा जो 100 से 200 करोड़ का काम करता हो।

मशीनों के पंजीकरण की सीमा को 20 साल के स्थान पर 5 साल कर दिया गया है। आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने प्रहरी ऐप का विरोध करते हुए कहा कि इससे 90 फीसदी ठेकेदार बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने कहा कि विभाग ने बड़े ठेकेदारों के वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए ही नया ऐप जारी किया है।

प्रहरी ऐप को तुगलकी आदेश बताने वाले ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि पूरे देश में सभी विभागों में धरोहर धनराशि 2 फीसद का है मगर विभाग ने धरोहर धनराशि को बढ़ाकर 10 फीसद ऑनलाइन कर दिया गया है। इस प्रहरी ऐप में टेंडर अपलोड करते समय रोलर का मालिकाना अभिलेख और किस कंपनी का है का नाम भरना होगा।

इतना ही नहीं कितने सड़कों पर कार्य हो रहा है उतने तकनीकी कर्मचारियों को रखना होगा। हर कार्य के लिए अलग-अलग तकनीक कर्मचारी मांगा जा रहा है जो कि एक आम ठेकेदार के लिए नामुमकिन है। ऐप में ठेकेदारों से कहा गया है कि 5 साल पुराना मशीन नहीं होना चाहिए।

वहीं रोलर सहित अन्य दिन मशीनों से विभाग खुद करता है वह अंग्रेजों के जमाने का है वैसे भी मशीनों का पंजीकरण 15 साल का करने का प्रावधान है।

पहले अभिलेखों का परीक्षण अधिकारी करते थे जिसमें मिली कमियों को दूर किया जाता था मगर अब प्रहरी ऐप में जो कंप्यूटर निकालकर कागज देगा उसी को सही माना जाएगा।

इस ऐप को लाकर सरकार ने इसी बहाने एक तीर से दो निशाना साधा है।

प्रहरी ऐप के खिलाफ आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति के अध्यक्ष शरद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है जिसमें उन्होंने उनसे इस ऐप पर विचार करने को कहा है।

प्रहरी ऐप के खिलाफ कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे, विधायक अमनमणि त्रिपाठी, विधायक रवि सोनकर, विधायक संजय प्रताप जायसवाल, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जय देवी, विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, सांसद कौशल किशोर, सांसद रविंद्र कुशवाहा, सांसद रवि किशन, विधायक आशुतोष उपाध्याय, विधायक उमाशंकर सिंह सहित कई लोगों ने इस ऐप के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसपर विचार करने को कहा है।