पूर्वांचल बैंक धुरियापर ने लाइन लगवाकर बाँटे रुपये, सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जी

575

गोरखपुर। करोना को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा के बाद से ही लोगों को अधिक दिक्कत ना हो इसके लिए बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सरकार ने जमा निकासी की बात कही गयी है।जिससे लोग इस विश्वव्यापी महामारी से संक्रमित न होने पाएं। बावजूद इसके कुछ बैंक इस सरकारी फरमान को धता बताकर लॉक डाउन की चेन तोड़ने पर आमादा हैं।जिसके चलते ग्रामीण अंचलों में भी करोना बीमारी फैलने की आंशका बनी हुई है।

Advertisement

मामला धुरियापर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक का है।जहाँ सोमवार के अपरान्ह रुपये की निकासी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।और बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किये बैंककर्मचारियों ने बैंक के बाहर तक लाइन लगवाकर ग्राहकों को रुपये का वितरण किया।

मौके पर मौजूद प्रशासन भी मूक दर्शक बना रहा।जागरूक नागरिकों ने बैंक कर्मचारियों के इस रवैये को गलत ठहराते हुए विभागीय जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की माँग किया है।

इस सम्बंध में पूर्वांचल बैंक धुरियापार के मैनेजर दिलीप त्रिपाठी का कहना है कि भीड़ काफी हो गयी थी, स्थानीय प्रशासन ने मात्र दो होमगार्ड ही बैंक पर भेजा था। जिसके नाते दिक्कत हुई।