ट्रेन के लुक में बना सार्वजनिक शौचालय बना आकर्षण का केन्द्र, हो रही सराहना
महराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा भिटौली में सार्वजनिक शौचालय को ट्रेन के डिब्बे का रूप दिया गया है जो बेहद ही आकर्षक है और इसकी सराहना सभी लोग कर रहे हैं इसके बन जाने से सड़कों पर अब गंदगी नहीं दिखाई दे रही और बीमारियां भी कम हो रही हैं जो बेहद ही राहत देने वाली है यह सार्वजनिक शौचालय अन्य ग्राम सभाओं के लिए एक नजीर पेश कर रहा है
आपको बता दें कि इस गांव की महिला प्रधान सावित्री देवी गांव के विकास के लिए बहुत ही अथक प्रयास कर गांव की तस्वीर ही बदल दिया । इस ग्राम सभा में 616 शौचालयों का निर्माण हो चुका है और गांव में शुद्ध जल की व्यवस्था के लिए आर ओ एटीएम मशीन की स्थापना भी हो चुकी है।
वही 15वें वित्त आयोग की योजना में चार लाख 40 हजार की लागत से बेहद सुंदर ट्रेन के डिब्बे जैसा सार्वजनिक शौचालय बना है। इसमें हैंडवाश, स्नानागार व पानी की टंकी की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।