Home न्यूज़ पर्यावरण संरक्षण कमेटी ने आज को-ऑपरेटिव बैंक से काली मंदिर गुलरिया बाजार...

पर्यावरण संरक्षण कमेटी ने आज को-ऑपरेटिव बैंक से काली मंदिर गुलरिया बाजार तक की साफ सफाई

पर्यावरण को बचाने और उसके प्रति सजग रहने का कार्य करने वाली भटहट ब्लाक की ग्राम गुलहरिया बाजार के युवाओं ने एक पर्यावरण कमेटी बनाई है जिसका नाम उन्होंने पर्यावरण संरक्षण कमेटी है आपको बताते चले कि यह कमेटी पिछले 19 सप्ताह से प्रत्येक रविवार को सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिर तालाब श्मशान घाट स्कूल इत्यादि स्थानों पर पौधे लगाकर उसको संरक्षण करने का कार्य यह पर्यावरण संरक्षण कमेटी करती आ रही है।

लोगों के नजर में नजीर बन गए इन लोगों ने सामाजिक कार्य जैसे पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, स्वच्छता जागरूकता अभियान, साक्षरता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, ट्रैफिक नियमों का पालन का ध्यान, इस तरह के सामाजिक कार्य अब यह कमेटी प्रत्येक रविवार को करेगी इसी क्रम में गुलहरिया बाजार के को-ऑपरेटिव बैंक से काली मंदिर मार्ग को में सभी पर्यावरण संरक्षण कमेटी के सदस्यों ने मिलकर साफ सफाई की। वहां उगे घास की सफाई की। गड्ढों को भरने का कार्य की। स्थानीय लोगों ने इस कार्य को देखकर कमेटी के लोगों पर पर प्रसन्नता वयक्त किये।
इस कार्य मे ग्राम प्रधान दशरथ मद्धेशिया, मुबारक अली,इन्दल प्रजापति, अभिषेक मद्धेशिया, सुर्यनाथ,राजन गुप्ता, संदीप,राज,,सत्यम,सुधीर ,आदर्श,आदि लोगो के सहयोग रहा।

Exit mobile version