प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी बने डीडीयू यूनिवर्सिटी के साइंस फैकेल्टी के नए डीन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय का अधिष्ठाता प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी को बनाया गया है। विज्ञान संकाय अधिष्ठाता ओ.पी. पाण्डेय की सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें यह दायित्व विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है।
विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी दिया कि प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी भौतिकी विभाग के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं और देश के प्रतिष्ठित भौतिक विज्ञानी माने जाते हैं।
विश्वविद्यालय ने 1 जून, 2020 से आगे के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदान की है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने उन्हें बधाई प्रदान की।