कोविड मरीजों का न्यूनतम शुल्क पर घर बैठे ब्लड जांच करेंगी निजी पैथालॉजी

345

गोरखपुर। गोरखपुर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की पहल पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की गोरखपुर शाखा के सहयोग से कोविड मरीजों के लिए एक सकारात्मक पहल हुई है।

Advertisement

मरीजों के खून की जांच अत्यंत न्यूनतम दर पर घर बैठे होगी। निजी पैथालॉजी ऐसी जांच के लिए कोविड मरीज के घर जाएंगी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ब्लड सैंपल लेंगी। यह प्रयास कोविड के कारण होने वाली मृत्यु में कमी लाने के लिए किया जा रहा है।

रोजाना किये जाने वाले ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट की निगरानी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. नंद कुमार समेत तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति करेगी। इस समिति में जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डॉ. मुस्तफा खान के अलावा एक वरिष्ठ फिजिशियन शामिल होंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि फिलहाल 13 निजी पैथालॉजी को इस कार्य हेतु सम्बद्ध किया गया है। मरीजों की ब्लड जांच बाजार मूल्य से आधे से भी कम दाम पर होगी।

इसके लिए मरीज के पास इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर (आईसीसीसी) से फोन जाएगा और उसे पूरी जानकारी दी जाएगी।

मरीज की सहमति लेकर निजी लैब उनके घर जांच के लिए जाएंगे। होम विजिट का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। पहली बेसिक जांच, कोविड रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सामान्य लक्षणों वाले मरीजों की पहले दिन ही की जाएगी।

सामान्य लक्षण बने रहने पर छठे दिन भी यही बेसिक जांच होगी और अगर दोनों जांच में सबकुछ सामान्य रहा तो मरीज को रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) द्वारा उपलब्ध मेडिकल किट की दवा का सेवन कर 15 दिन के होम आइसोलेशन की अवधि पूरी करने की सलाह दी जाएगी।

लेकिन अगर दूसरी बेसिक जांच में मामला गंभीर लगा तो एडवांस प्रोफाइल जांच की जाएगी और प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कदम उठाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिन मरीजों में पहले ही दिन से कोविड के गंभीर लक्षण नजर आएंगे उनकी पहले ही दिन एडवांस प्रोफाइल जांच की जाएगी। ऐसे मरीजों का अस्पताल में रख कर इलाज होगा।

जांच और रिपोर्ट का फायदा यह होगा कि मरीज की जान बचायी जा सकेगी। यह पूरा कार्यक्रम प्रशासन के दिशा-निर्देशन में आईएमए के सहयोग से चलेगा।

मरीज के पास तो फोन जाएगा ही, मरीज भी संबद्ध अस्पतालों से फोन करके यह सुविधा स्वेच्छा से प्राप्त कर सकेंगे।

इन प्रोफाइल की होगी जांच

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. नंद कुमार ने बताया कि दो प्रकार की जांचों की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। पहली जांच बेसिक प्रोफाइल की है जिसके तहत सीबीसी, सीआरपी और आरबीएस की जांच होगी और इसके लिए कुल 400 रुपये देने होंगे। कोई विजिट चार्ज नहीं देना होगा।

गंभीर मरीजों की एडवांस प्रोफाइल जांच होगी जिसके 2000 रुपये लगेंगे। सभी पैथालाजी, गंभीर मरीजों और आईसीसीसी से जिला क्वालिटी एश्योरेंस कंसल्टेंट डा.मुस्तफा खान समन्वय भी स्थापित करेंगे।

एडवांस प्रोफाइल के तहत सीरम फ्रीटरीन, एलडीएच, डायबिटिक प्रोफाइल, डी डीमर और सीरम क्रिटलीन की जांच होगी।

जिन मरीजों का ऑक्सीजन स्तर 94 से ऊपर होगा, लक्षणविहीन होंगे या सामान्य लक्षणों वाले होंगे उनकी बेसिक प्रोफाइल जांच कराई जाएगी और छठवें दिन पुनः बेसिक प्रोफाइल होगी और सामान्य मिलने पर उनकी एडवांस जांच नहीं होगी।

जिन मरीजों के आक्सीजन का स्तर 92 फीसदी से कम होगा, सांस लेने में परेशानी होगी या सीने में दर्द जैसी गंभीर समस्या होगी उनकी एडवांस प्रोफाइल कराई जाएगी।

इन पैथालॉजी में कर सकते हैं संपर्क