राष्ट्रपति ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान का किया शुभारंभ
नई दिल्ली। देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निधि समर्पण अभियान का 5 लाख एक सौ रुपये देकर किया शुभारंभ। अयोध्या में बनने वाले इस भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है जिसे नाम दिया गया है श्री राम मंदिर संग्रह निधि अभियान।
बता दें भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए यह धन संचय अभियान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और वीएचपी मिलकर देश भर में शुरू कर रहे हैं। यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा और इस अभियान के तहत देशभर में करीब 13 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो गई है। जिसके बाद अब राम मंदिर के निर्माण के लिए यह धन संचय अभियान की शुरुआत की गई है।