गोरखपुर। नए वोटरों के लिए काम शुरू कर दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर कई ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण का काम गुरुवार से शुरू हो गया है।
Advertisement
जिन ब्लाकों में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को दस्तावेज सौंप दिए गए थे, वहां कई गांवों में बीएलओ पहुंचे और मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी जुटाई।
कुछ ब्लाक ऐसे रहे, जहां पहले दिन काम शुरू नहीं हो सका। इन ब्लाकों में बीएलओ को बुलाकर दस्तावेज सौंपे गए।
मतदाता सूची में संशोधन का यह अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा।
भटहट ब्लाक के कई बीएलओ गांवों में पहुंचे और कुछ लोगों से संपर्क कर नाम जुड़वाने व संशोधित कराने को लेकर जानकारी जुटाई।
कैंपियरगंज में बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।
गोला तहसील के ब्लाकों में दस्तावेज वितरित किए गए, लेकिन पूरी किट उपलब्ध न होने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका।
खोराबार ब्लाक के कई गांवों में बीएलओ पहुंचे और काम शुरू किया।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में अनावश्यक बढ़े नाम को हटाने, नए नाम जुड़वाने, सूची से गायब नाम जोडऩे, छूटे हुए मकानों में रहने वाले लोगों के नाम बढ़ाने सहित संशोधन के कई कार्य किए जाएंगे।
जो युवा एक जनवरी, 2020 को 18 वर्ष या इससे अधिक की उम्र पूरी कर रहे हैं, उनके नाम शामिल करने पर अधिक जोर होगा।
इसलिए यह व्यवस्था की गई है। हर गांवों में जिम्मेदार लोग जाएंगे और मतदाता बनाने से लेकर मृतक के लोगों के बारे में जानकारी लेंगे। उसे वह दस्तावेज में शामिल करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू हो गया है।
ग्रामीणों को यदि कोई नाम जुड़वाना है, कटवाना है या संशोधित कराना है तो उससे जुड़े दस्तावेज के साथ बीएलओ को जानकारी दे सकते हैं।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिम्मेदार लोग जाएंगे। लोगों से संपर्क करेंगे। अब ग्रामीणों की जिम्मेदारी है कि वह नाम शामिल करने और नाम काटने के बारे में जानकारी देंगे।
पूरी जानकारी के बिना न तो नाम शामिल होगा और न ही किसी का नाम हटाया जाएगा।