गांवों में शुरू हुई पंचायत चुनाव की तैयारी, बनने लगी नई वोटर लिस्ट

616

गोरखपुर। नए वोटरों के लिए काम शुरू कर दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर कई ग्राम पंचायतों में मतदाता पुनरीक्षण का काम गुरुवार से शुरू हो गया है।

Advertisement

जिन ब्लाकों में बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को दस्तावेज सौंप दिए गए थे, वहां कई गांवों में बीएलओ पहुंचे और मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी जुटाई।

कुछ ब्लाक ऐसे रहे, जहां पहले दिन काम शुरू नहीं हो सका। इन ब्लाकों में बीएलओ को बुलाकर दस्तावेज सौंपे गए।

मतदाता सूची में संशोधन का यह अभियान 30 अक्टूबर तक चलेगा।

भटहट ब्लाक के कई बीएलओ गांवों में पहुंचे और कुछ लोगों से संपर्क कर नाम जुड़वाने व संशोधित कराने को लेकर जानकारी जुटाई।

कैंपियरगंज में बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराए गए।