बिजली विभाग की तैयारी, दीवाली में नहीं कटेगी गोरखपुर की बिजली

403

गोरखपुर। उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहार दीपावली में गोरखपुर शहर को फाल्टमुक्त बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी में बिजली निगम जुट गया है।

Advertisement

विभिन्न उपकेन्द्रों पर संविदा कर्मचारियों की टीम की तैनाती के साथ ही अभियंताओं को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रांसफॉर्मर जलने की दशा में तत्काल मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति की व्यवस्था बनी है।

पहले ही सभी मोबाइल ट्रांसफार्मर खाली कराकर विभिन्न उपकेन्द्रों पर रखवा दिए गए हैं। स्टोर में भी पर्याप्त ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था की गई है।

छोटे-बड़े करीब 150 ट्रांसफार्मर स्टोर में उपलब्ध हैं।

महानगरीय अधीक्षण अभियंता ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर सभी उपकेन्द्रों को अलर्ट कर दिया गया है।

15 दिन पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत का काम चल रहा था।

सभी संविदा कर्मचारियों की टीम को उपकेन्द्रों पर तैनात कर दिया गया है। ताकि फाल्ट की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच जाएं।

रोशनी के पर्व में किसी तरह से बिजली आपूर्ति बाधा नहीं बनेगी।

सभी उपकेन्द्रों के अवर अभियंताओं को भी निर्देश दिए गए है कि अपने उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति पर नजर बनाए रखें।

फाल्ट की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर खामी दुरुस्त कराएं।

मुख्य अभियंता कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है। ताकि शहरवासी फाल्ट की सूचना दे सकें।

किसी भी तरह के फाल्ट की यहां शिकायत कर सकते हैं 9450963851।