बिना काम कराए प्रधान ने निकाल लिया पैसा, गांव वालों ने डीएम से की शिकायत

320

महराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा कला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्रक देकर नौ सूत्रीय कार्यों की जांच कराने की मांग किया है।

Advertisement

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिये गये पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान राजकुमार मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों के बजाय जेसीबी से पोखरी का जीर्णोद्धार तथा ट्रेक्टर द्वारा चालित रोटावेटर से नहर की पटरी समतल कराया है और धन का बंदरबांट कर लिया।

प्रधान ने ग्राम सभा में स्थित मिनी सचिवालय एवं एएनएम सेंटर का मरम्मत कराये बिना सरकारी धन का आहरण करने। गांव में पथ प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाईट भी नहीं लगा जबकि धन निकासी कर ली गयी है। ग्रमीणों द्वारक गांव में शौचालय निर्माण में धन की हेरा-फेरी के साथ ही गांव में हुए कार्यों की जांच कराने की मांग किया है।

जिलाधिकारी को दिये गये पत्र के दौरान रामबचन, हरीलाल, रामबहाल, ज्वालेश्वर सिंह, कन्हैया, सरबजीत, भजुराम, फूलचंद, राजकुमार, मुन्नीलाल, बीर बहादुर, जाबीर अली, छोटेलाल राय, राजू राय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।