पढ़ने की उम्र में चले थे लुटेरा बनने, पुलिस ने किया गिरफ्तार

635

गोरखपुर। गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस को तीन अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए लुटेरे मोबाइल टप्पे बाजी सहित लूट और चुनौती की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। गिरफ्तार अभियुक्त 19 से 21 साल के बीच में है जो इंटर से लेकर बीए तक के छात्र है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए यह लोग मिलकर लूट और छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों में अरुण मणि त्रिपाठी पुत्र अरविंद त्रिपाठी निवासी तारामंडल थाना रामगढ़ ताल आनंद सिंह पुत्र राज नारायण सिंह निवासी बुध विहार पारसी गायघाट थाना रामगढ़ ताल और प्रिंस बाजपेई पुत्र अमरनाथ बाजपेई निवासी बुद्ध विहार पार्ट सी थाना रामगढ़ ताल गोरखपुर का रहने वाला है।

गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि शहर में मोबाइल की कई टप्पे बाजी की घटनाओं में यह लोग शामिल थे पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोटरसाइकिलो को बरामद किया। क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने प्रेस वार्ता के दौरान अपने कार्यालय में घटना के संबंध में ये जानकारी दी।

Ad