गोरखपुर के BJP नेता की गायब बाइक को नहीं खोज पा रही पुलिस, सोशल मीडिया पर छलका दर्द

445

गोरखपुर। गोरखपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ब्रिजेश राम त्रिपाठी की बाइक बीते 14 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र के पास से गायब हो गयी थी जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की थी। कई हफ्ते बीत गए मगर पुलिस बीजेपी नेता का बाइक नहीं खोज सकी। पुलिस के ढीले रवैये से परेशान होकर बृजेश त्रिपाठी ने ट्विटर पर अपना दर्द लिखा। बृजेश त्रिपाठी ने ट्विटर पर लिखा है कि:

Advertisement

घोषित लॉकडाउन कोतवाली थाना क्षेत्र से 14/7/20 को चोरी हुई मेरी बाईक,सीसीटीवी फुटेज दिखने के 11दिन बाद भी कोई पता नहीं लगा। मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

एक अन्य ट्वीट में बृजेश त्रिपाठी ने लिखा है कि:

मेरी अर्जी,बाकी पार्टी पदाधिकारियों व सक्षम अधिकारीयों की मर्जी। लाकडाउन कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े lock मोटरसाइकिल चोरी,अब तक सुराग नहीं जबाबदेह कौन?

बीजेपी नेता की बाइक अभी तक पुलिस खोज नहीं पाई और दावे न जाने पुलिस किस बात के करती है। चोर खुलेआम बाइक चुरा कर लेते जाते हैं वो भी तब जब क्षेत्र में लॉकडाउन लगा है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड होती है पर फिर भी पुलिस नाकाम है।

आप अंदाजा लगाइए जब सत्ताधारी पार्टी के नेता जोकि क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी है उसकी सुनवाई थाने में नहीं हो रही तो आम आदमी की सुनवाई प्रशासन क्या ही करेगा? सवाल कई हैं मगर फिर भी मुस्कुराइए क्योंकि प्रदेश में रामराज है और आप मुख्यमंत्री के शहर में हैं।