शाहपुर शिक्षिका मर्डर में पुलिस ने किया खुलासा, चैन स्नेचिंग के वक्त हुई थी हत्या

551

गोरखपुर में शिक्षिका निवेदिता उर्फ डेविना मेजर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासे में पुलिस ने बताया कि शिक्षिका और उनकी बेटी को गोली मारने की घटना चेन स्नेचिंग में हुई थी।

Advertisement

शनिवार को शाहपुर पुलिस लूट में शामिल दोनों आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

माफिया परवेज टांडा के साथी त्रिभुवन सिंह ने मां-बेटी को गोली मारी थी। त्रिभुवन के ऊपर हत्या, लूट सहित 29 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।

त्रिभुवन नेपाल से हवाला के धंधा में भी जुड़ा है। जबकि उसका दूसरा साथी दीपक चेन स्नेचर है। शराब के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है।

एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 20 सितम्बर को शिक्षिका डेविना मेजर अपनी बेटी डेल्फिना के साथ जा रहीं थीं।

स्कूटी शिक्षिका चला रही थीं जबिक बेटी पीछे बैठीं थी। उसी दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश त्रिभुवन सिंह और दीपक काफी तेजी से आए।