गोरखपुर में शिक्षिका निवेदिता उर्फ डेविना मेजर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। खुलासे में पुलिस ने बताया कि शिक्षिका और उनकी बेटी को गोली मारने की घटना चेन स्नेचिंग में हुई थी।
Advertisement
शनिवार को शाहपुर पुलिस लूट में शामिल दोनों आरोपियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
माफिया परवेज टांडा के साथी त्रिभुवन सिंह ने मां-बेटी को गोली मारी थी। त्रिभुवन के ऊपर हत्या, लूट सहित 29 मुकदमे पहले से ही दर्ज है।
त्रिभुवन नेपाल से हवाला के धंधा में भी जुड़ा है। जबकि उसका दूसरा साथी दीपक चेन स्नेचर है। शराब के मामले में वह पहले भी जेल जा चुका है।
एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 20 सितम्बर को शिक्षिका डेविना मेजर अपनी बेटी डेल्फिना के साथ जा रहीं थीं।
स्कूटी शिक्षिका चला रही थीं जबिक बेटी पीछे बैठीं थी। उसी दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश त्रिभुवन सिंह और दीपक काफी तेजी से आए।
त्रिभुवन खुद बाइक चला रहा था जबकि दीपक पीछे बैठा था। दीपक ने शिक्षिका के गले से चेन खींची। शिक्षिका ने दीपक को पकड़ लिया।
छीनाझपटी में दीपक का शर्ट भी फट गया। अपने साथी के पकड़े जाने के बाद बाइक चला रहे त्रिभुवन को लगा कि अब वह भी पकड़ा लिया जाएगा।
यही वजह थी कि उसने दीपक को छुड़ाने के लिए मां-बेटी को ताबड़तोड़ गोली मार दी।
एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश चल रही थी कि इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश रेलवे स्टेशन से पादरी बाजार की तरफ जा रहे हैं।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को दबोच लिया। उनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक, सोने की टूटी हुई चेन, एक पिस्टल और दो तमंचा तथा दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।
इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य युवकों अकबरूद्दीन तथा अमर जायसवाल को गिरफ्तार किया है।
अकबरूद्दीन नेपाल का रहने वाला है। वह सिद्धार्थनगर में मोहना बाजार में रहता था। उसी के साथ त्रिभुवन भी रहता था।
इसके अलावा अमर जायसवाल सर्राफा कारोबारी है। गोरखनाथ में उसकी दुकान है। बदमाशों ने अमर को ही लूटी चेन बेची थी।
इनकी हुई है गिरफ्तारी
त्रिभुवन सिंह उर्फ पिंटू सिंह पुत्र कलक्टर सिंह निवासी काजीपुर थाना चिलुआताल, हाल मुकाम सूर्य बिहार कालोनी ई डब्लू एस 38 थाना तिवारीपुर
दीपक कुमार निभानी पुत्र केवल कुमार निभानी निवासी मकान नम्बर ई 27, विकास नगर बरगदवा थाना, गोरखपुर
अकबरूद्दीन पुत्र सजलूयकीन निवासी बुलेडीहवा थाना, तौलिहवा, जिला कपिलबस्तु नेपाल, हाल मुकाम मोहाना बाजार थाना मोहाना सिद्धार्थनगर
अमर जायसवाल पुत्र पन्ना लाल निवासी पुराना गोरखपुर थाना गोरखनाथ
आपको बात दें कि शाहपुर इलाके के बशारतपुर राजीव नगर की रहने वाली शिक्षिका निवेदिता उर्फ डेविना मेजर अपनी बेटी डेल्फिना के साथ स्कूटी से मायके से रामजानकी नगर स्थित ससुराल जा रही थी।
राजीव नगर कॉलोनी के आशियाना भवन मोड़ के पास ही मां-बेटी पहुंची थीं कि बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी।
गोली लगने से शिक्षिका डेविना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी घायल हो गई।