इंदौर में ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए थाना प्रभारी की मौत

468

नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल 6 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके बाद उनके संपर्क में रहने वाले 12 पुलिसकर्मियों को माधवनगर अस्पताल भिजवाया गया था.

Advertisement

इसके अलावा यशवंत पाल का कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी और दोनों बेटियां को एक होटल में क्वारनटीन किया गया.

इंदौर की बात करें तो मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले यहीं हैं. हालात पर काबू पाने की कोशिशों के बीच भारत सरकार की ओर से बनाया गया एक दल सोमवार को इंदौर पहुंचा.

इसमें स्वास्थ्य सेवा के अलावा खाद्य विभाग के भी अधिकारी शामिल थे.