गोरखपुर। जिले में कल 31 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए थे। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार मरीज मिले हैं। लेकिन गोरखपुर पुलिस इस संख्या से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव लिस्ट में शामिल अपने एक साथी के लापता होने से चिंता में पड़ गई है।
Advertisement
कल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी लिस्ट में एक नाम के आगे पुलिस लाइन का पता दर्ज है लेकिन पुलिस लाइन में उस नाम वाले सिपाहियों का कहना है कि उन्होंने तो सैंपल ही नहीं दिया था।
एहतियातन, दो हमनाम सिपाहियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। दोनों का सैंपल लिए जाने की तैयारी चल रही है।
सोमवार को बीआरडी मेडिकल कालेज से जारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक नाम के आगे गोरखपुर पुलिस लाइन लिखा था। प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के इलाके सील करने की कवायद शुरू की तो पुलिस लाइन में भी मरीज के बारे में तहकीकात की गई।
लिस्ट में लिखे नाम वाले दो सिपाही पुलिस लाइन में मिले लेकिन दोनों ने बताया कि उन्होंने सैंपल दिया ही नहीं है।
दोनों सिपाहियों के इन्कार के बावजूद उन्हें पुलिस लाइन में ही होम क्वारंटीन कर दिया गया है। दोनों में से एक सिपाही कुछ दिन पहले अवकाश से लौटा था लेकिन उसका कहना है कि तब उसकी थर्मल स्कैनिंग हुई थी।
सैंपल नहीं लिया गया था। सीओ प्रवीण सिंह ने कहा कि दोनों को फिलहाल क्वारंटीन किया गया है। उनका सैंपल लेकर कोरोना जांच कराई जाएगी