देर रात नौका विहार के पास हुई पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई जबरदस्त फायरिंग

812

गोरखपुर। रामगढ़ ताल थाना अंतर्गत हनुमान मंदिर के समीप रविवार रात्रि पुलिस की गश्त के दौरान रामगढ़ ताल थाने का एचएस और टॉप टेन अपराधी की पुलिस की मुठभेड़ के दौरान चोटिल हो गया।

Advertisement

बताया गया की रामगढ़ ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ रविवार की रात्रि को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस के मुखबीर ने रामगढ़ ताल पुलिस को सूचना दी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर असलहा लेकर किसी घटना को अंजाम देने के लिए नौकायन के रास्ते देवरिया बाईपास की तरफ जा रहे हैं।

हिस्ट्रीशीटर व टाप 10 अपराधी अमित पुत्र विष्णु निवासी मंझरिया टोला थाना रामगढ़ताल गोरखपुर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, के सम्बंध में #spcitygorakhpur द्वारा दी गयी वीडियो बाईट। #UPPolice@Uppolice@AdgGkr@diggorakhpur@Dineshdcop pic.twitter.com/aJ8E7NmtYC

— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) June 13, 2021