गगहा में दबिश डालकर पुलिस ने 6 क्विंटल लहन नष्ट किया

523

गगहा। जिलाधिकारी ने निर्देश पर गगहा पुलिस ने दबिश डालकर 6 क्विंटल लहन को नष्ट किया। पूरा मामला थाना गगहा के अन्तर्गत बाउपार का है जहां आबकारी निरीक्षक 03,रामधनी वर्मा, मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में रणवीर सिंह ईट भट्टे एंव बबलू सिंह ईट भट्टे पर दबिश की गयी।

Advertisement

दबिश के दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया एवं लगभग 06 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के तहत सविता पत्नी मन्देश्वर एंव सीता पत्नी दिनेश सहित कुल 03 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।

इस पूरे कार्यवाही में आबकारी विभाग के साहब यादव, अतुल मिश्रा, मधुसूदन सिंह, श्रीकांत, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र चौधरी आदि सिपाही मौजूद रहे।