PoK में घुसकर भारतीय वायुसेना ने की कार्रवाई, कई ठिकानों पर बरसाए बम..

617

बीते 14 फरवरी को जम्मू के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के बाद देशभर में रोष का माहौल था. जिसको देखते हुए मोदी सरकार पर भी तमाम दबाव बन रहे थे. हाल ही में पीएम मोदी ने आपमे भाषण में इस बात का जिक्र भी किया था कि पाक को छोड़ेंगे नहीं और हुआ भी वही कल देर रात 3:30 बजे के करीब भारतीय सेना द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। भारतीय वायुसेना द्वारा कल रात आतंकियों के ठिकानों पर 1000 किलो बम गिरा कर पूरे इलाके को नेस्तनाबूद कर दिया। यहीं नहीं भारतीय वायुसेना द्वारा किये गए इस कार्रवाई को पाकिस्तान ने भी माना है कि हां भारत के द्वारा हमला किया गया है।बताया जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए है। हालांकि भारत की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisement