PMO ने की तारीफ़, गोरखपुर की होम डिलीवरी सर्विस पूरे देश में होगी लागू
गोरखपुर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी सदर गौरव सिंह सोगरवाल की ओर से लॉकडाउन के दौरान बनाई गई ‘ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल’ मॉडल को पीएमओ (प्रधानमंत्री कार्यालय) ने सराहा है। पीएमओ में निजी सचिव निखिल गजराज ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को फोन कर उनके इस शानदार प्रयास के लिए शुभकामनाएं दी है।
निजी सचिव ने ‘ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल’ के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी मांगी है जिससे इसे पूरे देश में लागू किया जा सके। इसके अलावा आइएएस एसोसिएशन ने भी गौरव के इस पहल की सराहना की है।
पूरे देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद लोगों के सामने जरूरी सामानों की आपूर्ति ठप होने से आवश्यक वस्तुओं का संकट गहराने लगा, वहीं गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अनूठी पहल ने जरूरी सामानों की आपूर्ति की व्यवस्था को पटरी पर ला दिया।