पीएम मोदी कल करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन यह है यूपी का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट

220

कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (बुधवार) को उत्तर प्रदेश में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करने वाले हैं। इस एयरपोर्ट के शुरू हो जाने के बाद भारत में बौद्ध तीर्थयात्रियों की हवाई यात्रा अब आसान हो जायेगी।

Advertisement

कुशीनगर एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहां भगवान गौतम बुद्ध का महापरिनिर्वाण हुआ था।

यूपी का सबसे लंबा रनवे वाला एयरपोर्ट साथ ही यूपी का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा रनवे वाला (3.2 किमी लंबा व 45 मीटर चौड़ा) एयरपोर्ट है। इस पर वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट भी आसानी से उतर सकता है।

इसके रनवे की क्षमता 8 फ्लाइट (चार आगमन व चार प्रस्थान) प्रति घंटा है। कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शुरू होन से दक्षिण एशियाई देशों के साथ सीधे विमानन संपर्क स्थापित हो जाएगा।