PM मोदी ने 100 लाख करोड़ की गतिशक्ति योजना का शुभारंभ किया, जानिए क्या है गति शक्ति योजना

358

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक कार्यक्रम में ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ की शुरुआत की।

Advertisement

इस योजना से करीब 100 लाख करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के विकास को गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना का उद्देश्य औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ एयरपोर्ट, नई सड़कों और रेलवे की योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरुस्त करना है। इसके जरिए युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

16 मंत्रालयों को डिजिटल मध्यम से कनेक्ट किया जाएगा

गति शक्ति योजना के लिए 16 मंत्रालयों का एक ग्रुप बनाया गया है, जो मुख्यतः आधारभूत संरचनाओं से संबंधित है।

इसमें रेलवे, सड़क परिवहन, आईटी, टेक्सटाइल, पेट्रोलियम, ऊर्जा, उड्डयन जैसे मंत्रालय शामिल हैं।