पीएम ई विद्या प्रोग्राम की शुरुआत, हर क्लास के लिए शुरू होगा अलग चैनल

447

नई दिल्ली। लॉकडाऊन में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती देखकर केंद्र सरकार के तरफ से एक नई पहल शुरू की गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बताया कि सरकार पीएम ई विद्या प्रोग्राम शुरू करेगी। जिसके तहत सभी क्लासों के लिए अलग-अलग टीवी चैनल शुरू किए जाएंगे।
मल्टीमोड एक्सेस डिजिटल/ऑनलाइन के जरिए पढ़ाई के लिए पीएम ई विद्या योजना की शुरुआत की जाएगी। दीक्षा- स्कूल एजुकेशन के लिए ई-कॉन्टेंट और क्यू आर कोड से जुड़े किताब उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका नाम होगा वन नेशन वन डिजिटल प्लैटफॉर्म होगा।

Advertisement

हर क्लास के बच्चों की पढ़ाई के लिए अलग टीवी चैनल होगा, वन क्लास वन चैनल योजना के जरिए। रेडियो, कम्युनिटी रेडियो और पॉडकास्ट का इस्तेमाल बढ़ाया जाएगा।

द्वियांगों के लिए भी सामग्री तैयार की जाएगी ताकि वे भी ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें। अधिकतर बच्चों का समय टीवी और स्मार्टफोन के सामने गुजर रहा है। गतिविधियां कम हो गई हैं।

घर से बाहर निकलना कम हो गया है। उनके मेंटल हेल्थ और साइकलॉजी सपॉर्ट के लिए मनोदर्पण की शुरुआत की जाएगी।