Home उत्तर प्रदेश PM मोदी के प्रधान सलाहकार के बेटे को देवरिया से मिल सकता...

PM मोदी के प्रधान सलाहकार के बेटे को देवरिया से मिल सकता है टिकट

देवरिया लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सलाहकार नृपेंद्र मिश्र के बेटे शैलेन्द्र मिश्रा को बीजेपी उम्मीदवार बनाया जा सकता है. आप बता दें इसकी घोषणा अभी पार्टी की तरफ से नहीं हुई है मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधान सलाहकार नृपेंद्र मिश्र के बेटे शैलेन्द्र मिश्रा को भी बीजेपी उम्मीदवार बनाएगी. इस सीट से अभी फ़िलहाल केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा सांसद हैं उम्मीद लगाई जा रही थी कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी को टिकट दे सकती है. वरिष्ठ आईएस अधिकारी रहे नृपेंद्र मिश्रा क्षेत्र के ग्राम कसिली के रहने वाले हैं. वह 1967 बैच के आईएएस हैं। अपने पिता सिवेशचंद्र मिश्र के वह बड़े पुत्र हैं. वे कानपुर विद्युत विभाग में कार्यरत थे. उनके बाबा चंद्रशेखर मिश्र अंग्रेजी हुकूमत में बड़े अफसर थे. गांव कसिली में उनका पैतृक मकान है. गांव के प्रेमसागर मिश्र, डा. शंकरदत्त मिश्र, अभय कुमार मिश्र, ग्राम प्रधान जंगबहादुर यादव बताते हैं कि यह हमारे लिए गर्व की बात है. रामायण मिश्र, प्रदीप तिवारी, रामनिवास यादव ने बताया कि गांव में मिठाई बांटी गई. उनका पैतृक मकान तो है लेकिन लोग बाहर रहते हैं. उनके घर को गांव के लोग डिप्टी साहब का घर कहकर बुलाते हैं. उनके बेटे साकेत मिश्र भी आईएएस हैं। वह वर्तमान में विश्व बैंक शिकागो में हैं. नृपेंद्र मिश्र वर्ष 1988 में अपने चाचा के निधन के मौके पर गांव आए थे.

Exit mobile version