विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल भूमि में किया गया वृक्षारोपण

515

गोरखपुर। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में लगातार चौथी वर्ष रेल भूमि में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कुमार मेहरा जी (उप मुख्य इंजीनियर गोरखपुर क्षेत्र पूर्वोत्तर रेलवे) आलोक श्रीवास्तव जी ए•टी•एन• पू•रे•, आलोक जी आई•डब्लयू आयोजक अभिषेक सिंह एवं उत्साही युवा साथी मौजूद रहें जिन्होंने सोशल डीस्टेसिंग का पालन कर मास्क पहनकर वृक्षारोपण किया।

Advertisement

कार्यक्रम रेलवे स्टेडियम कॉलोनी निकट प्राईमरी स्कूल के पास सम्पन्न हुआ जिसमें सड़क की पटरियों पर सजावटी वृक्ष के पौधे जैसे गुलमोहर, अमलतास, गुल-ए-चीन, कचनार आदि लगाए गए तथा रेलवे आवासों के लिए “श्री रविंद्र मेहरा जी ने फलदार वृक्षों का रोपण करने के लिए फलदार वृक्ष के पौधे उपहार दिए उनका कहना था कि घर के चारदीवारी में लगे वृक्ष आसानी से बचाए जा सकते हैं और उनका आनंद बाद में लिया जा सकता है।

उन्होंने यह भी कहा सिर्फ वृक्ष लगाना ही प्रशंसनीय नहीं बल्कि उसे बचाकर बड़ा कर देना काबिल ए तारीफ होगा “। आलोक श्रीवास्तव ने कहा हम सभी रेलवे इंजीनियरिंग साउथ कर्मचारियों का लक्ष्य है कि हम प्रति वर्ष हम 10 पौधे लगाए और बचाए साथ ही आयोजक अभिषेक सिंह को उन्होंने ऐसे आयोजन के लिए बधाई दिया ।
इस कार्यकम में श्री रमेन्द्र , राम कुंवर,अजीत, रितेश, अभय आदि उपस्थित रहें ।