1 अक्टूबर से यूपी के सभी कॉलेजो की फिजिकल क्लासेज शुरू, उससे पहले ऑनलाइन क्लास

533

लखनऊ। कोरोना के कारण स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नए सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

Advertisement

इस गाइडलाइन के मुताबिक, ग्रैजुएशन फर्स्ट इयर की फिज़िकल कक्षाएं 1 अक्टूबर से और पोस्ट ग्रैजुएशन की कक्षाएं 1 नवंबर से शुरू होंगी।

उससे पहले ही फर्स्ट इयर को छोड़कर बाकी क्लासेज 4 अगस्त से ही ऑनलाइन चलेंगी। ऐडमिशन की भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी।गाइडलाइन में कहा गया है कि कोर्स शुरू होने के 45 दिनों में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ही दी जाएं।

बाद में 3-4 छात्र-छात्राओं का ग्रुप बनाकर उन्हें रोटेशन के तहत कॉलेज बुलाया जाए, जिससे हफ्ते में एक बार सभी क्लास अटेंड कर सकें। जिससे उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाना जरूरी है।

प्रैक्टिकल क्लासेज के लिए सिमुलेशन सॉफ्टवेयर या वर्चुअल लैब का इंतजाम किया जाए। इसके बावजूद भी जिन प्रैक्टिकल क्लासेज के लिए स्टूडेंट्स का आना जरूरी हो। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोटेशन के हिसाब से ही बुलाया जाए।

गाइडलाइन की कुछ अहम बातें

  • 13 जुलाई से यूनिवर्सिटी कैंपस आकर ई-कॉन्टेंट तैयार करवाकर अपलोड कराएंगे डिपार्टमेंट हेड/ कुलपति/डीन।
  • 13 जुलाई से ही टीचर्स फोन या अन्य माध्यमों से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से संपर्क करेंगे।
  • फर्स्ट इयर में ऐडमिशन की आखिरी तारीख है 15 सितंबर।
  • जरूरत पड़ने पर रोटेशन के हिसाब से कॉलेज जा सकेंगे स्टूडेंट्स।
  • सभी विभाग स्टूडेंट्स के लिए लेक्चर रिकॉर्ड करके उसे अपलोड करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ यूजीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी स्टेट यूनिवर्सिटी या राज्य सरकारें फाइनल ईयर के एग्जाम को रोकने का आदेश नहीं जारी कर सकती है। उन्हें हर हाल में अंतिम वर्ष की परीक्षा में सितंबर तक करा लेनी होंगी।