फ़िल्म छपाक के रिलीज पर रोक की याचिका दिल्ली कोर्ट में दायर, आज हो सकती है सुनवाई
एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की है याचिका। याचिका में कहा गया है कि फ़िल्म निर्माता ने फ़िल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया है।
Advertisement
अपर्णा का आरोप है कि फ़िल्म के निर्माण में उन्होंने तमाम दस्तावेज उपलब्ध कराए थे और फ़िल्म निर्माता ने उनको इसके लिए क्रेडिट देने का वादा किया था जिसे पूरा नहीं किया गया है।
अपर्णा भट्ट ने मांग की है कि जबतक फ़िल्म में उनको क्रेडिट नहीं दिया जाता , फ़िल्म के रिलीज पर रोक लगाना चाहिए।