विदेश जाने वाले लोग 28 दिन बाद ही लगवा सकेंगे वैक्सीन की दूसरी डोज़

455

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को विशेष छूट दी गई है। अब विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन बाद ही जिला अस्पताल में दूसरी डोज लगवाने की सुविधा मिलेगी।

Advertisement

अभी कोविशील्ड का पहला टीका लगवाने के 84 दिन बाद ही दूसरा टीका लगवाया जा सकता है। विदेश में पढ़ाई करने, रोजगार के उद्देश्य व ओलंपिक में प्रतिभाग करने इत्यादि कार्यों से जा रहे लोगों को यह विशेष सुविधा दी जाएगी।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की ओर से सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह इसके लिए हर जिला अस्पताल में एक विशेष बूथ बनाएं, जहां अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को टीका लगवाने की सुविधा दी जाए।

मालूम हो कि अभी कोविशील्ड का पहला टीका लगवाने के 84 दिन बाद ही दूसरा टीका लगवाया जा सकता है, मगर विदेश यात्रा करने वालों को यह विशेष छूट दी जा रही है।

ऐसे लाभार्थी जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक लेते समय अपने पासपोर्ट का ब्योरा कोविन पोर्टल पर नहीं भरा है, उन्हें फोटो पहचान पत्र के माध्यम से दूसरी डोज लगाई जाएगी। इन्हें मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा भी दी जाएगी।

दिसंबर तक सभी प्रदेशवासियों को टीका लगाने का लक्ष्य