Home गोरखपुर दर्जनों पशु बीमार, दो पशुओ की मौत समय रहते नहीं हुआ पशुओं...

दर्जनों पशु बीमार, दो पशुओ की मौत समय रहते नहीं हुआ पशुओं का टीकाकरण

हाटाबाजार.गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत मिश्रौली मे एक सप्ताह से डेढ़ दर्जन पशु बीमार है । वहीं बीमारी के वजह से दो पशुओ की मौत हो गई । इतने बड़े पैमाने में पशुओं के बीमारी होने के बाद भी पशु डाक्टर या विभाग के लोगों ने ध्यान नहीं देने के वजह से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।

क्षेत्र के मिश्रौली गांव में एक सप्ताह में दर्जनो पशुए विभिन्न रोगो के चपेट में आ जाने से जहां दो पशुओं की बीमारी के वजह से मौत हो गर्इ जिसमें रामध्यान यादव की भैंस की मौत, त्रिभुवन यादव के गाय की मौत हो गई। वहीं अधिकांश पशुओं को की खुरपका और मुहंपका रोगो से ग्रसित है ।

पशुपालकों में से बुद्धिसागर मिश्र ,रामदेव साहनी ,हरिशंकर दुबे ,योगेन्द्र यादव,आधामान दुबे,झिनक यादव सहित डेढ़ दर्जन लोगो के पशु इस समय बीमार है ।

पशु विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक विभाग का कोई जिम्मेदार अभी तक गांव मे बीमार पशुओं की सुधि लेने नहीं पहुंचे। जिससे पशुपालको में काफी आक्रोश है । पशुपालक बुद्धिसागर मिश्र कहते है हमारे गांव मे कभी पशुओ को पशुपालन विभाग सेकभी टीका नहीं लगा है और बीमारी की सुचना देने के बावजूद कभी डांक्टर गांव नहीं पहुंचे।

पशुपालक संजय मिश्र कहते है सरकारी डाक्टर तो कभी हमारे गांव पशुओं को देखने नही आते हैं मजबूर हो कर हम पशुओं को प्राइवेट डाक्टर को दिखाने को मजबूर है। पशुपालक पशु विभाग की लापरवाही से काफी आक्रोशित है। वहीं इस सन्दर्भ में पशु चिकित्सक डॉ विनायक पाण्डेय ने बताया कि पशुओं की बिमारी की कोई जानकारी नहीं है। गांव में टीकाकरण का काम हुआ है।

Exit mobile version