ईट भट्ठे पर लूट के पीड़ितों के साथ पंकज शाही ने मनाई दीवाली
संदीप त्रिपाठी, गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित ईट भट्टे पर पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
घटना में पीड़ित परिवार पूरी तरह से अपना सब कुछ खो चुका था स्थिति यह थी कि उनकी दिवाली अंधेरे में गुजर रही थी। समाजवादी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही ने उनके साथ दिवाली मनाने का फैसला किया।
कल देर शाम जब सपा नेता उनके बीच पहुंचे तो उनके चेहरे पे दोबारा रोशनी देखने को मिली। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता इन पीड़ितों के साथ पटाखे छोड़े दीपक जलाएं वह मिठाईयां बांट के उनकी दिवाली रोशनी से परिपूर्ण कर दी।