ईट भट्ठे पर लूट के पीड़ितों के साथ पंकज शाही ने मनाई दीवाली

426

संदीप त्रिपाठी, गोरखपुर। जनपद के दक्षिणांचल में स्थित ईट भट्टे पर पिछले दिनों कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूरों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

Advertisement

घटना में पीड़ित परिवार पूरी तरह से अपना सब कुछ खो चुका था स्थिति यह थी कि उनकी दिवाली अंधेरे में गुजर रही थी। समाजवादी पार्टी के नेता व जिला पंचायत सदस्य पंकज शाही ने उनके साथ दिवाली मनाने का फैसला किया।

कल देर शाम जब सपा नेता उनके बीच पहुंचे तो उनके चेहरे पे दोबारा रोशनी देखने को मिली। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता इन पीड़ितों के साथ पटाखे छोड़े दीपक जलाएं वह मिठाईयां बांट के उनकी दिवाली रोशनी से परिपूर्ण कर दी।

GORAKHPUR LIVE से बात करते हैं श्री शाही ने बताया कि वीआईपी जिला होने के बाद जिस तरह से गरीब बेरोजगार मजदूरों को अपराधियों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

इसमें कोई शक नहीं है कि दिवाली ही नहीं रोज की दिनचर्या अंधेरे में गुजर रही है। इस सरकार से गरीब मजदूरों के लिए उम्मीद करना बेमानी है यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की चिंता रखती है।