पनियरा के लाल का अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्च हुआ पास

1097

महाराजगंज। पनियरा विश्व के टॉप यूनिवर्सिटी में अमेरिका के विख्यात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, सैन फ्रांसिस्को में रिसर्च पेपर का अप्रूवल मिला और तो और इस रिसर्च को टाँप 15 परसेंट में रखा गया। यह उपलब्धि पाने वाले दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस के आखरी वर्ष के तीन छात्र जिनमें दो उत्तर प्रदेश के और एक बिहार के हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के पनियरा के निवासी समाजसेवी ई. आकाश जायसवाल के छोटे भाई आशीष जायसवाल पुत्र श्री जगदीश जायसवाल है और दूसरे आगरा हाथरस के अभिषेक अग्रवाल पुत्र श्री सुनील अग्रवाल है।

Advertisement

बिहार के मधुबनी के अभिषेक कुमार झा पुत्र श्री कमलेश झा है। यह तीनों ही छात्र एक साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम किए जिसमें इनका सहयोग प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार ने किया। यह प्रोजेक्ट “आईरानी डिटेक्शन यूजिंग ट्रांसफार्मर” पर आधारित है।

इन तीनों छात्रों ने क्षेत्र का नाम प्रदेश का नाम अपितु देश का नाम भी रोशन किया। क्षेत्र के तमाम विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग एवं खोज की तरफ अग्रसर होना चाहिए।