खलिहान की जमीन पर बन रहें पंचायत भवन और शौचालय,शासन के आदेश को प्रधान की चुनौती
बस्ती। जिले के कप्तानगंज ब्लाक में भूमाफिया तो सक्रिय ही हैं लेकिन अब जिले के कुछ क्षेत्रों में प्रधान भी किसी भूमाफिया से कम भूमिका नही निभा रहे हैं,उन्हें शासन के आदेश से भी कोई मतलब नही,सूचना पर मौके पर गए अधिकारियों के काम रुकवाने के बाद भी ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन का निर्माण रोक दिया गया और वहाँ शौचालय का निर्माण करा दिया गया है।
दबंग प्रधान की माने उच्चाधिकारियों का उसे भी तनिक भी कार्यवाही का डर नही है.
मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज ब्लाक के पिनेसर ग्राम सभा मे खलिहान की जमीन मे बन रहे पंचायत भवन का काम शिकायत के बाद प्रशिक्षु एसडीएम विनय सिह द्वारा रोक दिया गया था बाद मे पंचायत भवन के लिए दूसरी जमीन दी गयी।