पाकिस्तान का महिमामंडन कर पढ़ाने वाली शिक्षिका ने स्कूल को सौंपा स्पष्टीकरण, मांगी माफी

675

गोरखपुर। कक्षा चार के ऑनलाइन व्हॉट्सएप ग्रुप पर नाउन यानी संज्ञा के उदाहरण के रूप में पाकिस्तान का महिमामंडन करने वाली टीचर शादाब खानम ने स्कूल प्रबंधन का अपना लिखित स्पष्टीकरण गुरुवार को सौंप दिया।

Advertisement

स्पष्टीकरण में टीचर शादाब खानम ने स्कूल मैनजमेंट से गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है और कहा कि यह सिर्फ एक मानवीय भूल थी। इसके लिएअभिभावकों से भी माफी मांगी है।

टीचर ने कहा कि जिस स्कूल से मेरे परिवार को भरण पोषण हो रहा है उसकी छवि खराब करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकती हूं।

टीचर ने आगे कहा है कि वह पिछले 11 वर्षों से स्कूल के साथ जुड़ी हुई हूं लेकिन कभी भी कोई काम ऐसा नहीं किया। जिससे स्कूल का नाम खराब हो।

मालूम हो कि ये मामला जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल था। जिसमें ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान शिक्षिका शादाब खानम ने इंटरनेट से संज्ञा के उदाहरण निकाल कक्षा 4 ए क व्हॉट्सग्रुप पर पोस्ट किया था। जिसमें भारत की जगह शिक्षिका ने पाकिस्तान का महिमामंडन किया था। इसके बाद अभिभावकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

हालांकि शिक्षिका ने तत्काल की अपनी गलती के लिए व्हॉट्सपग्रुप पर माफी मांग ली थी। इसके बाद इस मामले की जांच पुलिस ने भी की थी। जिसके माना गया था कि प्रथम दृष्टया मामला गलती का ही था।