पाकिस्तानी की तरफ से सीजफायर उल्लंघन, बॉर्डर से बीएसएफ जवान गायब

510

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान लापता बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा आरएस पुरा सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन कर गोलीबारी की गई, सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद जवान सीमा पार से की गई गोलीबारी का शिकार हुआ है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तानी फायरिंग में घायल होने के बाद गायब हुआ है।

Advertisement


अधिकारियों ने कहा कि यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में हुई जब पाकिस्तान ने बीएसएफ की कुछ चौकियों पर फायरिंग की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना छोटे हथियारों से की जा रही गोलीबारी का जवाब दे रही है। दूसरी तरफ, लापता जवान की तलाश के लिये भी अभियान भी चलाया गया है जो शायद बाड़ के आसपास के इलाके में मौजूद था।


एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हो सकता है जवान को गोली लगी हो। उसे तलाश करने और सुरक्षित लाने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। हमारी सबसे पहली प्राथमिकता जवान को सुरक्षित वापस लाने की है।’