वनकर्मियों और आरा मशीन के मालिकों में तकरार, मामला हाथापाई तक
महराजगंज। जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधवल मे छोटी आरा मशीन पर लकड़ी चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे आधा दर्जन वनकर्मियों से आरा मशीन के मालिक ने हाथापाई कर लिया।
जिसपर वनकर्मियों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दिया। मौके पर पहुँची श्यामदेउरवा पुलिस ने आरा मशीन के मालिक के भाई को थाने लाकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोधवल में शनिवार को दोपहर मे लकड़ी चोरी की सूचना पर निकले वन विभाग के आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों ने छोटी आरा मशीन मालिक से किसी बात को लेकर पूछताछ करना शुरू किया।